Eoin Morgan on fire. He his taking one of the best bowlers of the world Kagiso Rabada to the cleaners, Eoin Morgan hits 5 Sixes in his innings. Kagiso Rabada gave a body blow to Kolkata Knight Riders by dismissing Andre Russell. Meanwhile, Nitish Rana scored his 9th fifty in IPL. KKR skipper Dinesh Karthik’s rough patch continued as he could only garner six runs before losing his wicket to Harshal Patel.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। एक समय कोलकाता मैच से बाहर नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में मॉर्गन ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी। रबाडा के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए ।
#KKRvsDC #KagisoRabada #EoinMorgan